Hot Posts

6/recent/ticker-posts

27वीं बार रक्तदान कर दिया जीवन दान

रिपोर्ट :- अरबाज खान बांदा 

बांदा :- जिला अस्पताल बांदा से डाक्टर आर.के गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ) से संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान जी को सूचना मिली की एक अंशुल त्रिपाठी नाम का बच्चा जिला अस्पताल बांदा में एडमिट है और उसके मात्र 2.1 ब्लड है और ब्लड ग्रुप ठ नेगेटिव है कृपया इनकी मदद करे अध्यक्ष सलमान ने फौरन ही अपने ग्रुप में डिमांड डाली कुछ ही समय में सक्रिय रक्तदाता आमिर खान जी जोकि 27 बार रक्तदान कर चुके है वो फौरन ही जिला अस्पताल बांदा पहुंचे और 2 साल का बच्चे अंशुल त्रिपाठी के लिए रक्तदान किया रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान जी, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना जी, विष्णुकांत त्रिपाठी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments