रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा
आगामी 23 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले संवाद, सम्मान और शपथग्रहण को लेकर स्थानीय संगठन के साथियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ।
बाँदा - *द प्रेस ट्रस्ट ऑफ बुंदेलखंड (द पीटीबी)* के वार्षिक अधिवेशन व हाल ही मे गत 28 अक्टूबर को सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर यह मासिक बैठक आयोजित की गई थी। आज 30 नवम्बर को *खबर लहरिया* मीडिया ग्रुप के कार्यालय मे *द पीटीबी* के संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारीयों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सभी साथियों के आपसी समन्वय व तालमेल से अगामी 23 दिसंबर को *संवाद, सम्मान, शपथग्रहण* के एक दिवसीय आयोजन की रूपरेखा पर खुली चर्चा की गई। सभी साथियों ने अपने सुझाव व विचार साझा किया। इसमे कार्यक्रम को लेकर बाहरी व स्थानीय मेहमानों के साथ मेजबानी की तैयारी पर मंथन किया गया। आज की इस बैठक मे मुख्यतः *द प्रेस ट्रस्ट ऑफ बुंदेलखंड (द पीटीबी)* के प्रबंध कार्यकारणी की अध्यक्ष श्रीमती कविता देवी बुंदेलखंडी (संपादक खबर लहरिया),द पीटीबी के संयुक्त फाउंडर व पत्रकार देवेंद्र नाथ मिश्रा व आशीष सागर दीक्षित, द पीटीबी के प्रबंध कार्यकारणी प्रबंधक सचिव इकबाल खान,द पीटीबी प्रबंध कार्यकारणी कनिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार जीशान अख्तर,द पीटीबी ज़िला अध्यक्ष अनवर रजा रानू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संवाददाता नेजा त्रियुगी नारायण पांडेय(अतर्रा),कनिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार अरबाज खान, जिला सचिव डाक्टर भगत सिंह (पत्रकार के न्यूज़),कोषाध्यक्ष कुलसुम खातून,कार्यकारणी सदस्य क्रमशः पत्रकार रोहित द्विवेदी,साकेत अवस्थी,शिवम सिंह,अरबिंद सिंह गौतम व खबर लहरिया से जुड़ी स्थानीय महिला पत्रकार टीम मीरा आदि उपस्थित रहीं है।

0 Comments