रिपोर्ट: वेद सारस्वत
बरसाना-गोवर्धन मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं को बरसाना से लेकर आ रही टूरिस्ट बस की ब्रेक फेल हो गई। बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। बस और टेंपो पुलिया से टकराकर रुके। टेंपो में बैठे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की चीख पुकार मच गई। टेंपो में बैठी सवारियां घायल हो गई तथा चालक की हालत गंभीर है।
एक टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को लेकर बरसाना से गोवर्धन आ रही थी। पलसों से आगे अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस आगे चल रहे टेंपो में टक्कर मारते हुए पुलिया से टकरा कर रुकी तो टेंपो, पुलिया और बस के बीच में आ गया। बरसाना मार्ग पर सवारियों की चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। चालक विष्णु निवासी राधाकुंड गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सपन कुमार माईती, प्रतिमा, कार्तिक, सुलोचना देवी, लक्ष्मी कोसामी, किशनजीत, नोमिता कोयला, प्रतिमा माई, नारायण कोइला, मधुसूदन निवासीगण पूर्वी मेदनापुर, पश्चिम बंगाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी प्रभारी डा नेहा चौधरी ने बताया कि टेंपो चालक को मथुरा रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।
0 Comments