REPORT BY : ARBAJ KHAN
बांदा। विवादित जमीनों की बिक्री कर भू माफिया बेलगाम घूम रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और बांदा विकास प्राधिकरण (बीडीए) की मिलीभगत से शहर में करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि माफियाओं ने भोले-भाले लोगों को फर्जी कागजात के जरिए जमीन बेचकर ठग लिया।सूत्रों के मुताबिक, माफिया नदीम उर्फ बिट्टू के आपराधिक इतिहास पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। संगठित गिरोह ने ठगी का बड़ा नेटवर्क तैयार कर रखा है। बीडीए से जारी नोटिस के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोप है कि अधिकारियों की शह पर जालसाजों ने फर्जीवाड़े का साम्राज्य खड़ा कर लिया और मयूर मल्टीप्लेक्स के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट की।
मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, लेकिन प्रशासन की ढिलाई के चलते वे अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। बीडीए की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि माफिया पूरा महकमा अपनी जेब में रखे हुए हैं और नोटिस देकर महज खानापूर्ति की जा रही है।अब तक नदीम, नितेश, संजय और बीरेंद्र की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गिरोह का सरगना नदीम उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है। इस पूरे मामले ने बांदा में बीडीए की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और संस्था को ‘भ्रष्टाचार मॉडल’ कहा जाने लगा है। सबसे चौकाने वाली बात ये है बीडीए के पास इन जमीनों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। यह खुलासा एक आरटीआई आवेदन के जरिए हुआ है।
0 Comments