Report - Ashish varshney
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी द्वारा आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित जुपिटर लॉज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय और आरक्षण के मुद्दे को लेकर जनजागरूकता फैलाना था, लेकिन मंच पर ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में बदल गई। मंच पर मौजूद नेताओं में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई है। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मामला सार्वजनिक हो चुका था।
0 Comments