Report:shiva patel
थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी सचिन राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह थार कार से एक्सप्रेसवे के किनारे स्टंट करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह करतब सपा नेता के जन्मदिन समारोह के दौरान किया गया।
वीडियो में पुलिसकर्मी बिना वर्दी में थार कार की छत व बोनट पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता हुआ देखा गया। साथ ही मौके पर तेज़ म्यूज़िक और हुड़दंग का माहौल भी नजर आया, जिससे यह साफ़ होता है कि जन्मदिन को लेकर बिना अनुमति जश्न मनाया जा रहा था।स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के इस गैर-जिम्मेदार व्यवहार पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि कानून के रक्षक इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए?सूत्रों के अनुसार, मामला संज्ञान में आने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सचिन राठी पाया गया, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई व निलंबन की संभावना जताई जा रही है।फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
0 Comments