रिपोर्ट:असलम खान
झाँसी में चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पारीछा डैम में शुक्रवार को दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए एक किशोर का पैर फिसलने से वह डैम में डूब गया। इस हृदय विदारक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। 30 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली बने हुए हैं।
मामला चिरगांव के पारीछा डैम का है जहां चार दोस्त दिव्यांश, भारत,चेतन और रिंकू जन्मदिन की पार्टी और मस्ती के इरादे से पारीछा डैम घूमने गए थे। वहां सभी ने पार्टी करना शुरू किया और कुछ देर बाद पानी में नहाने लगे। इसी दौरान एक 15 वर्षीय रिंकू रायकवार पुत्र प्रदीप रायकवार निवासी पारीछा कॉलोनी किशोर का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। तैरना न आने की वजह से वह कुछ ही क्षणों में डूब गया।
साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वही 30 घंटे बीत जाने के बाद भी चिरगांव पुलिस के हाथ अभी तक खाली बने हुए हैं। वहीं गोताखोरों की मदद से किशोर को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी बना हुआ है।
0 Comments