Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खराब मौसम का तीन दिन तक ऑरेंज एलर्ट जारी

रिपोर्ट - अरबाज खान बांदा 

बांदा - जनपद में घनघोर कोहरे की चपेट में पूरी तरह छाया हुआ है। मौसम की बेरुखी को देखते हुए मौसम विभाग ने तीन आगामी तीन दिनों के लिए आरेन्ज एलर्ट जारी किया है। आज गुरुवार की ओर ही से अचानक कोहरा था कि लगभग दस कदम की दूरी तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा आलम यह है कि रोड पर आने-जाने वाले वाहन रेगते हुए नजर आ रहे हैं। मौसम की बेराखी को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए जनपद बांदा में आरेन्ज अलर्ट जारी किया हैं। मौसम को देखते हुए सूबे के मुखिया ने आदेश जारी किया है कि जिला प्रशासन स्तर पर यात्रियों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाये। गरीबों में कंबलों का वितरक भी कराया जायें। लेकिन अभी तक जनपद में मुख्यालय में चाहे रेलवे स्टेशन प्रागंण हो या बस स्टैंड कही भी रैन बसेरा नजर नहीं आए और कही भी गरीबी को कम्बल नहीं बाटे गए।

नगर पालिका लापरवाह, नहीं जलवा रहा अलाव 

बांदा। बांदा घनघोर सर्दीले मौसम की मार आम जनमानस जलने को मजबूर है जिला प्रशासन स्टार से आरक्षित किए जाने के बावजूद भी नगरपालिका का रवैया लापरवाही भरा है यात्रियों आने-जाने वाले राहगीरों व साधन का इंतजार करने वाले यात्रियों को ठंड से बचने के वास्ते नगर पालिका ने कोई व्यवस्था नहीं की अभी तक किसी चौराहे व यात्रियों को रात में ठंड से बचने के लिए अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं की है गई है जबकि इसके लिए नगर पालिका में अलग से बजट उपलब्ध रहता है।

Post a Comment

0 Comments